My boss corrected my big mistake
बचपन से मेने ये सीखा था की अगर आपने कुछ भी प्राप्त करना है तो आपको उस वस्तु या अवस्था को प्राप्त करने के लिए लक्ष्य
बनाना पड़ेगा, और आपका वो लक्ष्य जब तक पूरा नहीं हो जाता आपने आराम नहीं करना ।।।।।।
मेरी इस सीख ने मुझे अपने कई लक्ष्य पूरे करने मैं मदद करी । परेशानी तब खड़ी हुुुई
जब मेरी कुछ बातें पूरी नही हुई, में हारने
लगा ,इस हार को सहन कर पाना बड़ा कठिन था।।।
मैं अपने को, अपनी बात को सही साबित करने मैं , गुस्सा करने लग गया, गुस्से को सही साबित करने के लिए लड़ने लग गया,
ये वो समय था जब सब तरफ से अस्वीकृति , तनाव ,उपहास , मिल रहा था। मुझे अलग अलग सुझाव मिले सहायता मिली
पर फिर भी मैं समस्या को हल नहीं कर पा रहा था
तब मुझे मेरे बॉस ने बताया की दिनेश तेरी सबसे बड़ी कमी है धैर्य की कमी है
Dinesh you have to learn patience, that is the big mistake you are doing
मेंने उसी दिन अपने कंप्यूटर के डेस्कटॉप पे patience लिख लिया ।।।और गूगल मैं उसके बारे मैं पड़ा
धीरे धीरे इस कमी को मेने दूर किया , और जितना मेरा धैर्य बढ़ता रहा।।मुझे अपने समस्या से बाहर निकलने के रस्ता नजर आने लगा
मैं अपने दिल से अपने बॉस का धन्यवाद करता हूँ ।।।।।।।।थैंक यू सर
No comments:
Post a Comment