Wednesday, 20 May 2020
Sunday, 17 May 2020
Thursday, 14 May 2020
Patience is the key to sucess धैर्यवान होना सफलता की निशानी है
My boss corrected my big mistake
बचपन से मेने ये सीखा था की अगर आपने कुछ भी प्राप्त करना है तो आपको उस वस्तु या अवस्था को प्राप्त करने के लिए लक्ष्य
बनाना पड़ेगा, और आपका वो लक्ष्य जब तक पूरा नहीं हो जाता आपने आराम नहीं करना ।।।।।।
मेरी इस सीख ने मुझे अपने कई लक्ष्य पूरे करने मैं मदद करी । परेशानी तब खड़ी हुुुई
जब मेरी कुछ बातें पूरी नही हुई, में हारने
लगा ,इस हार को सहन कर पाना बड़ा कठिन था।।।
मैं अपने को, अपनी बात को सही साबित करने मैं , गुस्सा करने लग गया, गुस्से को सही साबित करने के लिए लड़ने लग गया,
ये वो समय था जब सब तरफ से अस्वीकृति , तनाव ,उपहास , मिल रहा था। मुझे अलग अलग सुझाव मिले सहायता मिली
पर फिर भी मैं समस्या को हल नहीं कर पा रहा था
तब मुझे मेरे बॉस ने बताया की दिनेश तेरी सबसे बड़ी कमी है धैर्य की कमी है
Dinesh you have to learn patience, that is the big mistake you are doing
मेंने उसी दिन अपने कंप्यूटर के डेस्कटॉप पे patience लिख लिया ।।।और गूगल मैं उसके बारे मैं पड़ा
धीरे धीरे इस कमी को मेने दूर किया , और जितना मेरा धैर्य बढ़ता रहा।।मुझे अपने समस्या से बाहर निकलने के रस्ता नजर आने लगा
मैं अपने दिल से अपने बॉस का धन्यवाद करता हूँ ।।।।।।।।थैंक यू सर
Tuesday, 12 May 2020
हाथ जो रुका नहीं चलता रहा ___(HINDI KAVITA ) HAATH JO RUKA NAHI CHALTA RAHA..............DINESH CHANDER PANDEY ..GOHUNG DHYAN STUDIO
एक हाथ को पत्थर ने
ललकारा था
उसकी कमजोरी
पर ताना मारा था
हाथ ने ठाना
पत्थर को तोडना
एक मुठी बन कर
हाथ पत्थर पे पड़ा
रुका नहीं चलता रहा
पत्थर को घमंड था
अपनी मजबूती पर
अपनी ताकत पर
पर हाथ ने भी ठाना था
हाथ ने उसपर प्रहार किया
हाथ को चोट लगी
पर वो रुका नहीं
चलता रहा
पड़ता रहा
उस पत्थर के सीने पे
हाथ दर्द मैं था
कराह रहा था
पर वो रुका नहीं
चलता रहा
अब उसका दर्द
रक्त की धारा का रूप ले
चूका था
पर हाथ को तो जूनून था
वो तो मजबूती के साथ
पत्थर के सीने मैं प्रहार
कर रहा था
और मजबूती के साथ
अब उसका दर्द
भी छु हो गया था
शायद सुन्न हो गया था
अब पत्थर को
डर लगने लगा था
पहली बार उसे
कोई मिला जिसने
उसे ललकारा था
एक कमजोर हाथ
पर उसके लगातार
प्रहार को
सहन करना मुश्किल
होता जा रहा था
फिर अचानक
पत्थर का दिल टूटा
एक लकीर उसके
बीच से झांक रही थी
हाथ की कामयाबी
की झलक
जो धीरे धीरे
और गहरी होती जा रही थी
अब पत्थर को
दर्द होने लगा था
उसका अंग अंग
इस प्रहार के आगे
टूटने लगा था
और एक समय आया
जब पत्थर टूट गया
ये हाथ की जीत थी
और पत्थर के घमंड
की हार
अपने पर यकीन
लगातार
बिना थके
अंत तक
जीत तक
हाथ जो रुका नहीं चलता रहा
ललकारा था
उसकी कमजोरी
पर ताना मारा था
हाथ ने ठाना
पत्थर को तोडना
एक मुठी बन कर
हाथ पत्थर पे पड़ा
रुका नहीं चलता रहा
पत्थर को घमंड था
अपनी मजबूती पर
अपनी ताकत पर
पर हाथ ने भी ठाना था
हाथ ने उसपर प्रहार किया
हाथ को चोट लगी
पर वो रुका नहीं
चलता रहा
पड़ता रहा
उस पत्थर के सीने पे
हाथ दर्द मैं था
कराह रहा था
पर वो रुका नहीं
चलता रहा
अब उसका दर्द
रक्त की धारा का रूप ले
चूका था
पर हाथ को तो जूनून था
वो तो मजबूती के साथ
पत्थर के सीने मैं प्रहार
कर रहा था
और मजबूती के साथ
अब उसका दर्द
भी छु हो गया था
शायद सुन्न हो गया था
अब पत्थर को
डर लगने लगा था
पहली बार उसे
कोई मिला जिसने
उसे ललकारा था
एक कमजोर हाथ
पर उसके लगातार
प्रहार को
सहन करना मुश्किल
होता जा रहा था
फिर अचानक
पत्थर का दिल टूटा
एक लकीर उसके
बीच से झांक रही थी
हाथ की कामयाबी
की झलक
जो धीरे धीरे
और गहरी होती जा रही थी
अब पत्थर को
दर्द होने लगा था
उसका अंग अंग
इस प्रहार के आगे
टूटने लगा था
और एक समय आया
जब पत्थर टूट गया
ये हाथ की जीत थी
और पत्थर के घमंड
की हार
अपने पर यकीन
लगातार
बिना थके
अंत तक
जीत तक
हाथ जो रुका नहीं चलता रहा
Sunday, 10 May 2020
🐃 प्रधानमंत्रीजी के नाम एक दुखियारी भैंस का खुला ख़त
📝 प्रधानमंत्री जी,📮
🐃 सबसे पहले तो मैं यह स्पष्ट कर दूं कि मैं ना आज़म खां की भैंस हूं और ना लालू यादव की!
🐃 ना मैं कभी रामपुर गयी ना पटना! मेरा उनकी भैंसों से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है।
🐃 यह सब मैं इसलिये बता रही हूं कि कहीं आप मुझे विरोधी पक्ष की भैंस ना समझे लें।
🐃 मैं तो भारत के करोड़ों इंसानों की तरह आपकी बहुत बड़ी फ़ैन हूं।
🐃 जब आपकी सरकार बनी तो जानवरों में सबसे ज़्यादा ख़ुशी हम भैंसों को ही हुई थी।
🐃 हमें लगा कि ‘अच्छे दिन’ सबसे पहले हमारे ही आयेंगे।लेकिन हुआ एकदम उल्टा! आपके राज में तो हमारी और भी दुर्दशा हो गयी।
🐄अब तो जिसे देखो वही गाय की तारीफ़ करने में लगा हुआ है। कोई उसे माता बता रहा है तो कोई बहन! अगर गाय माता है तो हम भी तो आपकी चाची, ताई, मौसी, बुआ कूछ लगती ही होंगी!
🐃 हम सब समझती हैं। हम अभाग नों का रंग काला है ना! इसीलिये आप इंसान लोग हमेशा हमें ज़लील करते रहते हो और गाय को सर पे चढ़ाते रहते हो!
🐃 आप किस-किस तरह से हम भैंसों का अपमान करते हो, उसकी मिसाल देखिये।
🐃 आपका काम बिगड़ता है अपनी गलती से और टारगेट करते हो हमें कि
🐃 देखो गयी भैंस पानी में🏄🏊🏻
🐄गाय को क्यूं नहीं भेजते पानी में! वो महारानी क्या पानी में गल जायेगी ?
🐃 आप लोगों में जितने भी उल्लू हैं, उन सबको भी हमेशा हमारे नाम पर ही गाली दी जाती है
🐃 काला अक्षर भैंस बराबर
🐃 माना कि हम अनपढ़ हैं, लेकिन गाय ने क्या पीएचडी की हुई है?
🐃 जब आपमें से कोई किसी की बात नहीं सुनता, तब भी हमेशा यही बोलते हो कि ~ भैंस के आगे बीन बजाने से क्या फ़ायदा!
🐃 आपसे कोई कह के मर गया था कि हमारे आगे बीन बजाओ? बजा लो अपनी उसी प्यारी गाय के आगे!
🐃 अगर आपकी कोई औरत फैलकर बेडौल हो जाये तो उसे भी हमेशा हमसे ही कंपेयर करोगे कि
~ भैंस की तरह मोटी हो गयी हो
🐃करीना; कैटरीना गाय और डॉली बिंद्रा भैंस ! वाह जी वाह !
🐃 गाली-गलौच करो आप और नाम बदनाम करो हमारा कि
🐃 भैंस पूंछ उठायेगी तो गोबर ही करेगी । हम गोबर करती हैं तो गाय क्या हलवा करती है?
🐄अपनी चहेती गाय की मिसाल आप सिर्फ़ तब देते हो, जब आपको किसी की तारीफ़ करनी होती है- वो तो बेचारा गाय की तरह सीधा है, या- अजी, वो तो राम जी की गाय है!
🐃 तो गाय तो हो गयी राम जी की और हम हो गये लालू जी के!
🐃 वाह रे इंसान! ये हाल तो तब है, जब आप में से ज़्यादातर लोग हम भैंसों का दूध पीकर ही सांड बने घूम रहे हैं।
🐃 उस दूध का क़र्ज़ चुकाना तो दूर, उल्टे हमें बेइज़्ज़त करते हैं! आपकी चहेती गायों की संख्या तो हमारे मुक़ाबले कूछ भी नहीं हैं। फिर भी, मेजोरिटी में होते हूए भी हमारे साथ ऐसा सलूक हो रहा है!
🐃 प्रधानमंत्री जी, आप तो मेजोरिटी के हिमायती हो, फिर हमारे साथ ऐसा अन्याय क्यूं होने दे रहे हो?
🐃 प्लीज़ कूछ करो! आपके ‘कूछ’ करने के इंतज़ार में – आपकी एक तूच्छ प्रशंसक! भैंस 🐃🐃🐃🐃
Yah lekh meri rachna nahi hai...sirf manoranjan ke liye istemaal kiya ja raha hai...iske lekhak ko dhanyavaad
MAGIC ................जादू .. ..............(Twin Flame ka pyar ) पहला अध्याय
जादू ... प्यार ( पहला दिन )
मेरा नाम है .XYZ
मुझे कोई नाम नहीं दिया गया है ... आप मुझे "X" बुला सकते हैं _यदि आप मुझे नहीं जानते ,
अगर आप मुझे जानना चाहते चाहते है तो "गाइड " कह सकते हैं , और आप मुझसे परेशान हैं तो मुझे Z बुला सकते हैं
इस ब्लॉग को पढ़ने से पहले, मैं आपको यह पूछना चाहता हूं ... कि आप इस ब्लॉग को पढ़ना क्यों चाहते हैं
१ आपको कुछ पड़ना है
२ आपको कुछ अच्छा पड़ना है
३. आपको किसी ने लिंक भेजा है जो आपको प्यार करता है
क्या आप अभी भी पढ़ रहे हैं, तो मैं आपसे एक बात पूछुगा , अगर आप वास्तव में इस ब्लॉग के जादू का आनंद लेना चाहते हैं, तो अपनी आखें बंद करें और कुछ मांगे। ...... अरे रुको अपने लिए नहीं... मेरे लिए मागो
हा हा हा
मैंआपसे मजाक कर रहा हूँ , ... आप अपनी आखँ बंद करें ..और अपने आपसे कहें . आप मेरे साथ एक यात्रा करना चाहते हैं।।।
पहला दिन
आज का दिन हर दिन की तरह है
आज एक प्यारा दिन है ... मुझे आप बताएं आप केसा महसूस कर रहे हैं ... शायद आप दुःखी हैं या आप प्रसन्न हैं ..कुछ भी . मुझे पता है ये एक ख़राब सवाल है
मेरा यकींन करें मैं आपको तंग नहीं करना चाहता हूँ , मैं सिर्फ आपको यह कहना चाहता हूँ कि आप जैसा भी महसूस कर रहे है। ..रुक जाएं। ..अपने विचारों को अपने दिमाग से बाहर फ़ेंक दें
अब आप मेरे साथ हैं ,क्या अब आप मुझे अपना दोस्त मानते हैं.. हां। .. लेकिन आप मुझे अपने और दोस्तों की तरह ,अपने पेरेंट्स की तरह या आपके और दोस्त जिन्हे आप प्यार करते हैं , उनकी तरह व्यव्हार ना दें . ..मैं एक ब्लॉग हूँ , लेकिन मेरे अंदर फीलिंग है। .आपको पता है इस ब्लॉग को बनाने मैं.. कितनी मेहनत लगती है।
तो आप मुझे सिर्फ़ एक ब्लॉग की तरह व्यवहार नहीं करेंगे। .अब में आपका दोस्त हूँ। .शायद आप मुझे पसंद ना करते हों , क्योंकि आप मुझे जानते नहीं या आप मेरे इस तरीके को पसंद नहीं कर रहे
लेकिन क्या आप इतने विचारो को बंद कर सकते हैं
मह्सूस करें आप एक छोटे बच्चे हैं जो एक स्टोरी सुन रहा है। .जो स्टोरी मैं। महल. परियों की कल्पना,ईविल। .मैजिक जादू को महसूस करता है। ....देखता है
अब महसूस करे आपकी उम्र ५ साल है , आप मेरे दोस्त है.अगर आप एक लड़की है महसूस करे मैं एक लड़का हूँ और अगर आप एक लड़का हैं तो मुझे एक लड़की की तरह माने
शायद अब मेरा नाम x नहीं रहा , में अब आपका दोस्त हूँ। आपका .मित्र , मैं आपकी मदद करता हूँ मेरा नाम गाइड है
और में मित्र हूँ उस पड़ने वाले का जो एक लड़की है या लड़का। .अगर आप सहमत हैं तो हां बोले।अगर नहीं तो मना करें , मैं इससे सहमत नहीं हूँ , और अगर आप जवाब नहीं दे पा रहे तो आप इस ब्लॉग को सिर्फ पड़ रहे हैं आप जादू को महसूस नहीं करना चाहते
अरे अगर आप सहमत हैं तो अपने निर्णाय से चिपक कर रहें , उसे पकड़ कर रखें। अब मुझे आप वादा करो की आप मुझे छोडोगे नहीं। .इस पेज को सेव करके रखोगे और आप मुझे सिर्फ उसे शेयर करोगे जिससे आप प्यार करते हों। .और मुझे आप एक सुुरकछीत रखोगे . जिससे आप मेरे साथ समय समय पर बात कर सको
चलो मैं तुम्हें अपनी कहानी सुनाता हूँ... जादू
एक नदी थी , जिसमे एक मछली रहती थी ,,उस नदी का पानी बिलकुल स्वच्छ ,आप उस नदी के अंदर पड़े पथर.. आदि आराम से देख सकते हैं। .पानी धीरे धीरे से बह रहा है। थोड़ा गरम है.. हल्की सी गर्मीं है वातावण मैं। .पास ही एक पेड़ है जिसके पते कागज की नाव की तरह तैरते हैं इसके पानी मैं। पते भूरे है बड़े है। छोटे जीव इनके साथ खेलते हैं.. और इनके गीला होने पे इन्हे खा लेते है , नदी इस तरह की बहुत सारी पतियों को आपने उप्पर धारण करे हुए है , छोटी मछली पेड़ को धन्यवाद करती है इन पत्तियों का.. जिससे उसका भोजन चल रहा है , एक सुरक्षा और एक खिलौना खेलने के लिए। .... मछली अपने जीवन को बदलना चाहती है और वो अब पेेेढ़ जो नदी से बहार खड़ा है सांत से ऊंचा और सुन्दर ,,वृद्ध होता मगर बड़ा होता हुआ और मजबूत होता हुआ ,,लेकिन पेड़ परेशान है. वो अब चलना चाहता है। तैरना चाहता है।
कोई भी अपने वर्तमान से खुश नहीं है ,,कुछ ना कुुुछ चाहत रह ही जाती है
वृक्ष तुम चलते क्यों नहीं
क्या रह जाओगे वहीँ ख़ड़े
जहा उपजे वही पर धरे
चलो वृछ चलते क्यों नहीं
अरे नहीं मैं तुम्हे कुछ शिखाना नहीं चाहता। .ये तो एक कहानी है , ये विचार तो ऐसे ही मेरे मस्तिस्क मैं आ गए। .चलो एक गेम खेलते हैं। .छुपम छुपाई। . या आप मेरे साथ नाचना चाहते हों
चलो नाचते हैं। .मेरा हाथ पकड़ो और महसूस करो आप पहाड़ो मैं हैे , हवा मैं बर्फ गिर रही है और आप मेरे साथ नाच रहे हैं। .अकेले। .. अब आप हल्का महसूस कर रहे हैं। .अरे आप अकेले नहीं है मैं आपके साथ हूँ। .अब मुझे वादा करो जब भी आप इस ब्लॉग को पड़ोगे या देखोगे तो इस हलकेपान को याद रखोगे
मुझे हर जगह अपने साथ लेकर जाओगे. अपने मोबईल मैं। .लैपटॉप मैं विचारों मैं।
क्या मैं तुम्हारा नाम रख सकता हूँ जिससे की ये पता चल सके की तुम कब बोल रहे हो और मैं कब
मैं तुम्हारा नाम पंख रखता हूँ
अरे मैं पागल हूँ तो आप भी मेरे साथ पागल बन जाओ। .जैसे जैसे आप मुझे पड़ रहे हों। .महसूस करना सीखो। .. उसे महसूस करना जिसे आप महसूस करना चाहते हैं... जो आप चाहते हैं उसे नहीं जो आप नहीं चाहते... कुछ समझे मेरे दोस्त। ...अरे बूधू। .. यही तो जादू है। जो चाहिए उसे महसूस करना सीखो। .इस ब्लॉग को सिर्फ पड़ना नहीं है। .. अरे मैं कोई बेवकूफी वाले विचार नहीं दे रहा। आप मुझसे परेशान हो रही हैं , ये कैसा ब्लॉग हैं दिमाग खा रहा है। कंफ्यूज कर रहा है। .कभी कहता है नाचूँ कभी कहता है दोस्त हूँ पागल बना रहा है अरे ब्लॉग से मैं कैसे दोस्ती कर सकता हूँ। केरे मैं ये महसूस की मैं नाच रहा हूँ। एक ब्लॉग की तरह से रहो मुझे तो ये भी नहीं समझ आता केसे मेरे बड़े अपने धर्मों कोई किताबो को इतना आदर दे पाते हैं , सिर्फ कागज के पन्ने ही तो हैैं, अब समझा तुम भी मुझे ऐसा ही कोई आईडिया समझाना चाहते हों , जो जादू तूम मझे शिखाना चाहते हो.. तुम उस भगवान के बारे मैं बताना चाहते हो. भगवान जिसे किसी ने नही देखा , और जिसने देखो वो खुदको भगवान साबित करने मैं लग जाता है। .और ऐसी बाते करने लग जाता है जिन्हे मानना मुश्किल होता है। .इस आधुनिके संसार मैं जहाँ गूगल है आई पैड है
अरे पंख मुझे पता है ,मैं तुम्हे एक छोटा बच्चा बनने के लिए बोल रहा हूँ इतना मत सोचो इतने सवाल मत लाओ
मुझे उन विचारों से अवगत मत कराओ जो तुमने स्कूल मैं सीखे हैँ ,
चलो वृछ चलते क्यों नहीं
अरे नहीं मैं तुम्हे कुछ शिखाना नहीं चाहता। .ये तो एक कहानी है , ये विचार तो ऐसे ही मेरे मस्तिस्क मैं आ गए। .चलो एक गेम खेलते हैं। .छुपम छुपाई। . या आप मेरे साथ नाचना चाहते हों
चलो नाचते हैं। .मेरा हाथ पकड़ो और महसूस करो आप पहाड़ो मैं हैे , हवा मैं बर्फ गिर रही है और आप मेरे साथ नाच रहे हैं। .अकेले। .. अब आप हल्का महसूस कर रहे हैं। .अरे आप अकेले नहीं है मैं आपके साथ हूँ। .अब मुझे वादा करो जब भी आप इस ब्लॉग को पड़ोगे या देखोगे तो इस हलकेपान को याद रखोगे
मुझे हर जगह अपने साथ लेकर जाओगे. अपने मोबईल मैं। .लैपटॉप मैं विचारों मैं।
क्या मैं तुम्हारा नाम रख सकता हूँ जिससे की ये पता चल सके की तुम कब बोल रहे हो और मैं कब
मैं तुम्हारा नाम पंख रखता हूँ
अरे मैं पागल हूँ तो आप भी मेरे साथ पागल बन जाओ। .जैसे जैसे आप मुझे पड़ रहे हों। .महसूस करना सीखो। .. उसे महसूस करना जिसे आप महसूस करना चाहते हैं... जो आप चाहते हैं उसे नहीं जो आप नहीं चाहते... कुछ समझे मेरे दोस्त। ...अरे बूधू। .. यही तो जादू है। जो चाहिए उसे महसूस करना सीखो। .इस ब्लॉग को सिर्फ पड़ना नहीं है। .. अरे मैं कोई बेवकूफी वाले विचार नहीं दे रहा। आप मुझसे परेशान हो रही हैं , ये कैसा ब्लॉग हैं दिमाग खा रहा है। कंफ्यूज कर रहा है। .कभी कहता है नाचूँ कभी कहता है दोस्त हूँ पागल बना रहा है अरे ब्लॉग से मैं कैसे दोस्ती कर सकता हूँ। केरे मैं ये महसूस की मैं नाच रहा हूँ। एक ब्लॉग की तरह से रहो मुझे तो ये भी नहीं समझ आता केसे मेरे बड़े अपने धर्मों कोई किताबो को इतना आदर दे पाते हैं , सिर्फ कागज के पन्ने ही तो हैैं, अब समझा तुम भी मुझे ऐसा ही कोई आईडिया समझाना चाहते हों , जो जादू तूम मझे शिखाना चाहते हो.. तुम उस भगवान के बारे मैं बताना चाहते हो. भगवान जिसे किसी ने नही देखा , और जिसने देखो वो खुदको भगवान साबित करने मैं लग जाता है। .और ऐसी बाते करने लग जाता है जिन्हे मानना मुश्किल होता है। .इस आधुनिके संसार मैं जहाँ गूगल है आई पैड है
अरे पंख मुझे पता है ,मैं तुम्हे एक छोटा बच्चा बनने के लिए बोल रहा हूँ इतना मत सोचो इतने सवाल मत लाओ
मुझे उन विचारों से अवगत मत कराओ जो तुमने स्कूल मैं सीखे हैँ ,
मैंने भी किताबें पड़ी है. मुझे भी मनोचिकित्सा आती है ,सब एक ही बात बोलते हैं कोई एक विचार जो आपको न पता हो. और फिर उसे मानो और फिर उसे अपने जीवन मैं अपनाओ.. जो की सभव नहीं है.. और इन पब्लिशर को पैसे दो किताब के। ..खुद भी बेवकूफ बनो फिर औरो को बोलो की मैने पड़ी थी अछी है मेरा तो कोई भला नहीं हुआ शायद तेरा हो जाय और ये रिश्ते ,ये दोस्त मैं सबको जानता हूँ
मैं लड़कियों को जानता हूँ या मैं इन लड़को को जानती हूँ सब के सब ...... रुक जाओ पखं। .
मैं लड़कियों को जानता हूँ या मैं इन लड़को को जानती हूँ सब के सब ...... रुक जाओ पखं। .
नहीं गाइड। कह लेने दो आज इतने सालो में बाद तो कोई मिला है.. जिसको मैं अपनी भड़ास जाहिर कर पाऊँ। .कोई भी लेखक बन जाता है और ऐसे ऐसे वविचार सुना जाता है की दिमाग ही ख़राब हो जाता है लेकिन असल जिंदगी मैं उनका कोई स्थान नहीं होता... लोग सिर्फ चूना लगा रहें हैं। .अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं ,मतलबी, धोकेबाज
पंख मुझे पता है तुम्हारी जिंदगी एक संघर्ष रही है लेकिन अगर तुम मेरे साथ हो तो तुम्हे एक बच्चा बनना पड़ेगा
और अगर तुम इस जादू को सीखना चाहते हो तो मेरे साथ चलते रहो
क्या तुम उस जाादू को देखना चाहते हो
हाँ
लो आओ और इसे पकड़ो.... अरे बाबा ये मोरपंख है
यही है प्यार का चिन्ह
जाादू का सूचक
इसे महसूस करो
अरे कृष्णा को नहीं जानते... ये उनके साथ रहता हैं। .प्यार का प्रतीक
ज्ञान का प्रतीक ..जादू का प्रतीक
पंख तुम अब थक गए होंगे अब सो जाओ। ....
अगर आप आगे पड़ना चााहते हैं तो कमेंंट
बॉक्स में लिखें
Friday, 8 May 2020
‘जीवात्मा जगत के नियम,,,,,,,,,,,,,,,,,MUST READ BOOK for Spiritual Must watch video series
If You can watch you tube ...............must watch video series
https://www.youtube.com/watch?v=S4x497ZPK14&list=PLB9-NfZahxRw6jq78uTp5Xh5Dk7kR9rf0इस पूरी किताब में इस आत्मा जगत के नियम विस्तार से लिखे हैं
दोस्तों कृपया इस पुस्तक को पढ़ें। आप आत्मा की दुनिया के नियमों को सीखने जा रहे हैं। इस पुस्तक की पुरजोर सिफारिश की जाती है। मैंने इसे कुछ साल पहले पढ़ा था, और मैं अभी भी इस तथ्य पर नहीं पहुंच सकता कि इस पुस्तक ने सचमुच मेरे जीवन और मेरे दृष्टिकोण को बदल दिया। और मुझे आशा है कि यह आपकी भी मदद कर सकता है। यह पुस्तक शाब्दिक रूप से उन सभी तथ्यों को पूरा करती है जो आप लोगों को पाप करने के लिए नहीं करने चाहिए, कैसे प्रकट करने के लिए, अभिभावक देवदूत आपकी मदद करता है, कर्म कैसे काम करता है, जब आप मरते हैं, तब क्या होता है, और फिर प्रक्रिया होती है, और यह भी पता चलता है / आत्मा दुनिया का चरण जहाँ लोग मृत्यु के बाद समाप्त होते हैं,
यह किस्सा है मुंबई का, मुंबई के बाइकुला इलाके में खुर्शीद भावनगरी और उनके पति रूमी भावनगरी रहा करते थे। इनके दो बेटे थे विस्पी और रत्तू। दोनों की लगभग 29 बरस की उम्र में फरवरी 1980 में एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। दोनों बेटों का अचानक इस तरह चले जाना मां खुर्शीद बर्दाश्त नहीं कर पा रही थीं। वह गहरे दुख में डूब गईं उनकी बस एक ही इच्छा रह गई कि वह किसी तरह बेटों से संपर्क कर पाएं।
एक महीने बाद बेटों ने एक महिला को माध्यम बनाकर खुद उनसे संपर्क किया। इसके बाद वे ध्यान में लगातार मां से बातें करते रहे। एक दिन उन्होंने कहा कि हम जिस दुनिया में हैं उसके बारे में आपको बताना चाहते हैं आप उस पर एक किताब लिखिए ताकि औरों को भी इससे मदद मिले। आॅटोमैटिक हैंडराइटिंग के जरिए खुर्शीद भावनगरी ने किताब लिखी The Laws Of Spirit World । हिंदी में यह ‘जीवात्मा जगत के नियम‘ नाम से छपी।
अपनी मां से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘हैलो मम्मी, पापा हम विस्पी और रत्तू हैं। हम अपनी मौत के कुछ समय बाद ही आत्माओं के जगत में पहुंच गए थे। यह ईश्वर की इच्छा थी, हमारे लिए क्या सही है यह उनसे बेहतर कोई नहीं जानता। हम जब चाहे आपको देख सकते हैं। लेकिन जब तक आप पूरी तरह से खुश और रिलेक्स नहीं होंगी आप हमसे बात नहीं कर सकतीं क्योंकि इसके लिए मन को एकाग्र करना पड़ता है।‘ इसके बाद उन्होंने बताया कि आत्माओं के जगत में धर्म की दीवार नहीं है, एक ही ईश्वर है। हम लोग धरती पर अच्छा मकसद लेकर आते हैं, लेकिन यहां आकर भूल जाते हैं। हमें सही राह पर चलने में मदद करने के लिए हमारे कुछ गाइड होते हैं। मरने के बाद हम लोगों को अहसास होता है कि हमने अपने जीवन में क्या किया। उसी के हिसाब से हम अपना अगला जीवन चुनते हैं। जीवन में आने वाली कठिनाइयां हम खुद चुनते हैं ताकि उनके बीच हम अपने व्यक्तित्व और चरित्र का विकास कर सकें।
Please subscribe Gohung Dhyan Studio in You tube..and blogspot
Please subscribe Gohung Dhyan Studio in You tube..and blogspot
Dant kanti ...Best toothpase in India पतंजलि दंत कांति बहुत अच्छा आयुर्वेदिक उत्पाद है
पतंजलि दंत कांति दंत क्रीम बहुत अच्छा आयुर्वेदिक उत्पाद है , जिसमें विभिन्न प्रकार के हर्बल्स हैं जो आपके दांतों और मसूड़ों के लिए वास्तव में अच्छा है,
सोने से पहले इसे दांतो मैं मळ लें। कुल्ला कुछ देर के बाद करें , ये एक दवाई का काम करता है। अगर आप दांत दर्द से परेशान हैं तो ये एक चमत्कार की तरह से आपकी मदद करेगा...
अगर आप इसका इतेमाल कर रहे है तो अपने विचार लिखिए और लाइक कीजिये ///////
Monday, 4 May 2020
Sunday, 3 May 2020
Why we fall sleep during meditation ..........ध्यान के दौरान सो जाना एक बहुत ही सामान्य घटना है
ध्यान के दौरान सो जाना एक बहुत ही सामान्य घटना है और यदि यह आपके साथ एक बार होता है तो आपको बहुत चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। जब हम ध्यान करना सीख रहे होते हैं, तो हम ध्यान और विश्राम के बीच संतुलन की तलाश में होते हैं और सीखने की प्रक्रिया में, यह अपरिहार्य है कि समय-समय पर हम दोनों दिशाओं में थोड़ी दूर तक बहाव करेंगे, कभी-कभी बहुत तनाव महसूस करते हैं और दूसरे पर कई बार सोते हुए। सही मात्रा में प्रयास करना सीखना एक बहुत ही सूक्ष्म बात है और इसके लिए अभ्यास की आवश्यकता होती है। और निश्चित रूप से, हर दिन अलग होगा, इसलिए सीखने की यह प्रक्रिया जारी है। हालाँकि ऐसी बहुत सी चीज़ें हैं जिन्हें हम करने की संभावना कम कर सकते हैं।
1. लेटने की बजाय ध्यान लगाकर बैठे। यह स्पष्ट लग सकता है, लेकिन झूठ बोलना मन की अधिक नींद की स्थिति को प्रोत्साहित करता है।
2. बिस्तर पर, बिस्तर पर या बिस्तर के आसपास ध्यान लगाने से बचें। ज्यादातर लोगों के लिए बिस्तर का मतलब केवल एक चीज है, इसलिए यदि आप कर सकते हैं तो अधिक जागृत वातावरण खोजें।
3. सुबह पहली बात ध्यान करने की कोशिश करें जब दिमाग थोड़ा तेज हो, बजाय रात के जब आप शुरू होने से पहले ही नींद में हों।
4. यदि यह बहुत ठंडा न हो तो पास की खिड़की खोलें। ताजा हवा और अतिरिक्त ऑक्सीजन आपको अधिक जागृत महसूस करने में मदद करेगा।
5. पहले से ही एक बड़ा भोजन खाने से बचें, क्योंकि इससे शरीर बहुत भारी लगता है और स्वाभाविक रूप से नींद आती है।
6. यह भी स्पष्ट लग सकता है, लेकिन सुनिश्चित करें कि आप पर्याप्त नींद लें और यदि आप नहीं करते हैं, तो पर्याप्त आराम करने के लिए उचित कदम उठाना सुनिश्चित करें।
एक बार जब आपने सही वातावरण बना लिया और अपने आप को जागृत रहने का सबसे अच्छा मौका दिया, तो आप अभी भी अपने आप को सोते हुए पा सकते हैं। एक बार फिर, यह काफी ठीक है और आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप पा सकते हैं कि अपने सिर के शीर्ष पर ध्यान केंद्रित करने से दिमाग को थोड़ा हल्का और अधिक सतर्क महसूस करने में मदद मिलती है। वास्तव में, यहां तक कि आपके सिर के ऊपर सीधे सूर्य की कल्पना करने का सरल कार्य भी नींद को रोक सकता है। कुछ लोगों ने पूछा है कि नींद को रोकने के तरीके के रूप में पहले से कॉफी पीना मददगार है या नहीं। जबकि इस दृष्टिकोण के साथ स्वाभाविक रूप से कुछ भी गलत नहीं है, यह कुछ हद तक ध्यान के मूल आधार के खिलाफ जाता है, जो कि मन को गवाह करना है जैसा कि अभी है, और उस राज्य के साथ आसानी का एक मौलिक स्थान ढूंढें। तो, कुछ कहेंगे कि कृत्रिम रूप से प्रणाली को उत्तेजित करके हम वास्तव में इस मूल धारणा से दूर जा रहे हैं। हम इसे आराम करने के लिए और अधिक कठिन बना रहे हैं, क्योंकि शरीर और मन दोनों बाद में काफी उत्तेजित होने की संभावना है।
प्रत्येक व्यक्ति अलग है, इसलिए यह पता करें कि आपके लिए सबसे अच्छा क्या है। अंगूठे का मूल नियम यह है कि यदि नींद हफ्तों तक जारी रहती है, तो संभवतः व्यायाम को थोड़ा बदलने की आवश्यकता है। यदि आपको अभी भी परेशानी हो रही है, तो बेझिझक हमें बताएं और कुछ अतिरिक्त सुझाव मांगें। हालाँकि, यह संभव है कि यह कुछ अवशिष्ट थकावट हो सकती है जिसे आप अनुभव करते हैं जब आप पहली बार शुरू करते हैं और समय के साथ बदल सकते हैं।
1. लेटने की बजाय ध्यान लगाकर बैठे। यह स्पष्ट लग सकता है, लेकिन झूठ बोलना मन की अधिक नींद की स्थिति को प्रोत्साहित करता है।
2. बिस्तर पर, बिस्तर पर या बिस्तर के आसपास ध्यान लगाने से बचें। ज्यादातर लोगों के लिए बिस्तर का मतलब केवल एक चीज है, इसलिए यदि आप कर सकते हैं तो अधिक जागृत वातावरण खोजें।
3. सुबह पहली बात ध्यान करने की कोशिश करें जब दिमाग थोड़ा तेज हो, बजाय रात के जब आप शुरू होने से पहले ही नींद में हों।
4. यदि यह बहुत ठंडा न हो तो पास की खिड़की खोलें। ताजा हवा और अतिरिक्त ऑक्सीजन आपको अधिक जागृत महसूस करने में मदद करेगा।
5. पहले से ही एक बड़ा भोजन खाने से बचें, क्योंकि इससे शरीर बहुत भारी लगता है और स्वाभाविक रूप से नींद आती है।
6. यह भी स्पष्ट लग सकता है, लेकिन सुनिश्चित करें कि आप पर्याप्त नींद लें और यदि आप नहीं करते हैं, तो पर्याप्त आराम करने के लिए उचित कदम उठाना सुनिश्चित करें।
एक बार जब आपने सही वातावरण बना लिया और अपने आप को जागृत रहने का सबसे अच्छा मौका दिया, तो आप अभी भी अपने आप को सोते हुए पा सकते हैं। एक बार फिर, यह काफी ठीक है और आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप पा सकते हैं कि अपने सिर के शीर्ष पर ध्यान केंद्रित करने से दिमाग को थोड़ा हल्का और अधिक सतर्क महसूस करने में मदद मिलती है। वास्तव में, यहां तक कि आपके सिर के ऊपर सीधे सूर्य की कल्पना करने का सरल कार्य भी नींद को रोक सकता है। कुछ लोगों ने पूछा है कि नींद को रोकने के तरीके के रूप में पहले से कॉफी पीना मददगार है या नहीं। जबकि इस दृष्टिकोण के साथ स्वाभाविक रूप से कुछ भी गलत नहीं है, यह कुछ हद तक ध्यान के मूल आधार के खिलाफ जाता है, जो कि मन को गवाह करना है जैसा कि अभी है, और उस राज्य के साथ आसानी का एक मौलिक स्थान ढूंढें। तो, कुछ कहेंगे कि कृत्रिम रूप से प्रणाली को उत्तेजित करके हम वास्तव में इस मूल धारणा से दूर जा रहे हैं। हम इसे आराम करने के लिए और अधिक कठिन बना रहे हैं, क्योंकि शरीर और मन दोनों बाद में काफी उत्तेजित होने की संभावना है।
प्रत्येक व्यक्ति अलग है, इसलिए यह पता करें कि आपके लिए सबसे अच्छा क्या है। अंगूठे का मूल नियम यह है कि यदि नींद हफ्तों तक जारी रहती है, तो संभवतः व्यायाम को थोड़ा बदलने की आवश्यकता है। यदि आपको अभी भी परेशानी हो रही है, तो बेझिझक हमें बताएं और कुछ अतिरिक्त सुझाव मांगें। हालाँकि, यह संभव है कि यह कुछ अवशिष्ट थकावट हो सकती है जिसे आप अनुभव करते हैं जब आप पहली बार शुरू करते हैं और समय के साथ बदल सकते हैं।
Saturday, 2 May 2020
How I Made my Tarot Card ...during lock down
1st I download PDF file from below internet page
https://www.darktarot.com/printable_tarot_deck/
2nd ...I got colour print from our stationery shop near to our house
3rd ...then i cut them and pasted it in hard paper & colourful paper
Now i am having a self created Tarot card......
Thank you very much ..universe
The kindest Raiki teacher in Delhi i found...... दयालु रेकी टीचर आशुतोष बहुगुना सर
दयालु रेकी टीचर। ...आशुतोष बहुगुना सर
यह वह समय था जब मैं अपने अंदर की शैतान ऊर्जा को साफ करना चाहता था , मेनें पुस्तक मैं पढ़ा था की रैकी हीलिंग से ऐसा किया जा सकता है।
मेरे गाइडेड एंजेल ने मदद की
आशुतोष बहुगुणा सर ... की खोज की और वह बहुत दयालु हैं ... उन्होंने मुझे हील किया और रेकी उपचार प्रदान किया कम राशि मैं। .
Raiki level 1, 2 & 3A मैं जिंदगी भर नहीं भूलूंगा। ....थैंक यू सर। ..थैंक यू वैरी मच
https://www.youtube.com/watch?v=zEB_I9K2pA8
Problems i faced during my Twin flame journey....
1. Ignoring Warning signs........
2. Hard to believe that we are in trouble
3. We think all others are fool and self is the smartest person on earth
4. Our logic minds need explanation for all the teaching and advice
5. When we received help from our angels instead of improving our journey we drag them in our problems and end up with ...power less situation for us and our angels too
6. The most important part ....when we don't get answer for our question then we start consulting ..tarot reader , Pandit , Molvi...and other energy practitioners...but that advice & adviser sometimes create a big trap for you.. money , time and energy...not because they wants to do it ..that is because we demand to change situation as per our requirement..... and that is the big trap...
I am not saying that you don't take help from energy practitioner ... They are also gods helpers ..and saves us from falling down and one i received a quote ..Spritual practitioner are physical form of GOD...but some lower energy people exploit our emotions....
7. Power is inside and we search that outside
8. We don't change our self and do our best to change others
I will add more points ...now i am sleeping .. thank you for reading
Doctor ( vaid) I Like most in Tilak Nagar.............शीर्ष चिकित्सक (वैद) मुझे पसंद हैं
शीर्ष चिकित्सक (वैद) मुझे पसंद हैं
श्री राम लाल मेहता..चैरिटेबल यू एंड ए डिस्पेंसरी ... तिलक नगर
अपने रैकी उपचार हीलिंग अभ्यास के दौरान, मैंने नकारात्मक ऊर्जा प्राप्त की और उस नकारात्मक ऊर्जा के कारण मुझे तव्चा समस्याओं का सामना करना पड़ा, ..... मैंने पूरी कोशिश करी कि मैं ठीक हो जाऊं लेकिन मेरी त्वचा की समस्या बढ़ती चली गई ... मेरे सभी घरेलू इलाज , एलोपैथिक चिकित्सा और अन्य तरीक़े फैल हो गए
इलाज
तब मेरे गाइडेड गाइडेड एंजेल मुझे लेकर गए श्री राम लाल मेहता चेरिटेबल डिस्पेंसरी के पास ले गए .... और अब मैं अपने दर्द से उबर चुका हूं. उनके पास कठीन रोगो का भी इलाज है
उनके हाथो मैं सफा है
आप उनकी मदद ले सकते हैं .......
Top Doctor (Vaid) I like
Shri Ram Lal Mehta..Charitable U&A Dispensary...Tilak Nagar
During my healing practice , I received negative energy and due to that negative energy i suffered skink proble,.....i have tried my best to recover but i received skin problem ...i have all home ramadies , alopathich and other
treatment
then my guided angels took me to Shri Ram Lal Mehta ....and now i have recovered from my pain
You can take his help........
My Spritual teachers in this journey
1. My Mom & Dad
2. Shiv khera Ji...You can win book
3. Osho Rajnish...in reading books
4. Satpal ji maharaj..Manav Dharm
5.Dr Narayan dutt Shrmali ji..in reading Books
5. Brahmakumaris. Raj yog..Shivani Ji
9. P D saklani G...Sai Baba Follower
10 Mata Ji....Kali follower
11 Radhey family...Golu devta follower
11 Radhey family...Golu devta follower
I will add ......and correct if i get any update
Thank you
Friday, 1 May 2020
GOHUNG DHYAN ...MEDITATION 3 ,...SELF LOVE FOR TWIN FLAME
इस हीलिंग मैडिटेशन के दौरान याद रखने वाले बिंदु .
1. इस शक्तिशाली चिकित्सा ध्यान का उपयोग करते हुए एक सुरक्षित स्थान चुनें ..
2. पीने के लिए एक बोतल में पानी रखें (यह ध्यान के दौरान सकारात्मक वाइब्स के साथ स्वचालित रूप से चार्ज हो जाएगा) .. आप अपने ध्यान के बाद इस पानी को पी सकते हैं ..
3, पानी के साथ ग्लास कंटेनर में सेंधा नमक (सेंधा नमक) रखें। यह इस उपचार के दौरान आपसे निकली सभी नकारात्मक ऊर्जा को अपने पास बनाए रखेगा। इस पानी को अपने बाथरूम में प्रवाहित करें ..फ्लश कर दें
4. यदि आप इस ध्यान के दौरान या उसके बाद रोना महसूस करते हैं .. तो यह एक अच्छा संकेत है।
5. बेहतर परिणाम के लिए इस मेडिटेशन का उपयोग 21 दिन तक करें
हृदय चक्र छाती के केंद्र में स्थित चोथा चक्र है। आपके हृदय चक्र को खोलने या संतुलित करने के निम्नलिखित लाभ हैं।
-बहुत खुशी, प्यार और खुशी का आनंद मिलेगा
-अपने आसपास के लोगों द्वारा सराहना प्राप्त होगा
-कोई विश्वासघात का डर नहीं रहेगा
-आपको कोडपेंडेंट के बारे में कोई डर नहीं होगा
-आप अपने संबंधों में अधिक मिलनसार, प्यारे, स्वीकार्य होंगे
-यह हमें दया, क्षमा, बिना शर्त प्यार और विश्वास रखना भी सिखाता है
-आपके स्वर्गदूत सहायता करेंगे
शक्तिशाली परिणाम के लिए इस ध्यान का उपयोग कैसे करें
यह विधि है .... मैं पहली बार शुरू कर रहा हूं .... और यदि आप पाते हैं कि यह पहले से ही पता चला है या अन्य ध्यान या आध्यात्मिक शिक्षक द्वारा उपयोग किया जाता है तो कृपया मुझे बताएं ... यह मुझे अपना दृष्टिकोण विस्तारित करने में मदद करेगा। ..
पहला कदम : पहली बार इस मैडिटेशन को ध्यान से सुने
दूसरा कदम : आपको जो सेंटेंस वाक्य पसंद आता है उसे लिख ले , वाक्य जो आपको आकर्षित करता है..आपके
साथ संवाद करें। आपकी डायरी में कम से कम 21 वाक्य लिखे होने चाहिए
तीसरा कदम : इन वाक्यो को एक बार पड़ें फिर मैडिटेशन स्टार्ट करें
इससे आपको मैडिटेशन का अंग बनने मैं मदद मिलेगी और आप इसका बेहद लाभ पाएंगे
_____________________________________________________________
Points to remember during this healing meditation ..SELF LOVE 1.Choose a safe place while using this powerful healing meditation...SELF LOVE 2.Keep water in a bottle for drinking (it will automatically charged with positive vibes during meditation) ..you can drink this water after your meditation .. 3, Keep (sendha namak) rock salt in glass container with water( it will keep all negative energy you release during this healing ) flush this water in your pot ..after your meditation 4.If you feel cry during or after this meditation ..this is a good sign.. 5. Use this meditation for 21 daily for better result Heart Chakra is 4th Chakra located at the Center of the chest. Here are the following benefits to open or balance your Heart Chakra. -Feel the immense joy, Love & Happiness -Feel appreciated by the people around you -Have no fear of betrayal -You will have no fear about codependent -You will be more compassionate, friendly and foster harmonious relationships -It also teaches us to have compassion, forgiveness, unconditional love and trust
Subscribe to:
Posts (Atom)
TEXT
-
जादू ... प्यार ( पहला दिन ) मेरा नाम है .XYZ मुझे कोई नाम नहीं दिया गया है ... आप मुझे "X" बुला सकते हैं _यदि आप मुझे नह...
-
एक हाथ को पत्थर ने ललकारा था उसकी कमजोरी पर ताना मारा था हाथ ने ठाना पत्थर को तोडना एक मुठी बन कर हाथ पत्थर पे पड़ा रुका नहीं चलत...
-
If You can watch you tube ...............must watch video series https://www.youtube.com/watch?v=S4x497ZPK14&list=PLB9-NfZahxRw6...
-
१. किशन बिष्ट (Kishan bigsht) EXPEDITORS २.नितिन (Nitin) BALTRANS ३. नीरज ...
-
JALAJ 05.....CRICKET IS MY LIFE...........JALAJ PANDEY Like and subscribe FOLLOW ME 👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼 ON INSTAGRAM 🔗 https...
-
पतंजलि दंत कांति दंत क्रीम बहुत अच्छा आयुर्वेदिक उत्पाद है , जिसमें विभिन्न प्रकार के हर्बल्स हैं जो आपके दांतों और मसूड़ों के लिए वास्तव ...
-
Motivational Teachers 1. Sandeep Maheshwari 2. Vivek Binda 3. T S Madan....and his son...Himeesh Madan Spritual Teacher ...
-
Gohung Dhyan ..Meditation 3 ...Twin Flame Journey..Self Love इस हीलिंग मैडिटेशन के दौरान याद रखने वाले बिंदु . 1. इस शक्तिशाली चि...
-
1. My Mom & Dad 2. Shiv khera Ji...You can win book 3. Osho Rajnish...in reading books 4....