Gohung Dhyan Studio...My Twin Flame Journey. Dinesh Pandey
Wednesday, 20 May 2020
Sunday, 17 May 2020
Thursday, 14 May 2020
Patience is the key to sucess धैर्यवान होना सफलता की निशानी है
My boss corrected my big mistake
बचपन से मेने ये सीखा था की अगर आपने कुछ भी प्राप्त करना है तो आपको उस वस्तु या अवस्था को प्राप्त करने के लिए लक्ष्य
बनाना पड़ेगा, और आपका वो लक्ष्य जब तक पूरा नहीं हो जाता आपने आराम नहीं करना ।।।।।।
मेरी इस सीख ने मुझे अपने कई लक्ष्य पूरे करने मैं मदद करी । परेशानी तब खड़ी हुुुई
जब मेरी कुछ बातें पूरी नही हुई, में हारने
लगा ,इस हार को सहन कर पाना बड़ा कठिन था।।।
मैं अपने को, अपनी बात को सही साबित करने मैं , गुस्सा करने लग गया, गुस्से को सही साबित करने के लिए लड़ने लग गया,
ये वो समय था जब सब तरफ से अस्वीकृति , तनाव ,उपहास , मिल रहा था। मुझे अलग अलग सुझाव मिले सहायता मिली
पर फिर भी मैं समस्या को हल नहीं कर पा रहा था
तब मुझे मेरे बॉस ने बताया की दिनेश तेरी सबसे बड़ी कमी है धैर्य की कमी है
Dinesh you have to learn patience, that is the big mistake you are doing
मेंने उसी दिन अपने कंप्यूटर के डेस्कटॉप पे patience लिख लिया ।।।और गूगल मैं उसके बारे मैं पड़ा
धीरे धीरे इस कमी को मेने दूर किया , और जितना मेरा धैर्य बढ़ता रहा।।मुझे अपने समस्या से बाहर निकलने के रस्ता नजर आने लगा
मैं अपने दिल से अपने बॉस का धन्यवाद करता हूँ ।।।।।।।।थैंक यू सर
Tuesday, 12 May 2020
हाथ जो रुका नहीं चलता रहा ___(HINDI KAVITA ) HAATH JO RUKA NAHI CHALTA RAHA..............DINESH CHANDER PANDEY ..GOHUNG DHYAN STUDIO
एक हाथ को पत्थर ने
ललकारा था
उसकी कमजोरी
पर ताना मारा था
हाथ ने ठाना
पत्थर को तोडना
एक मुठी बन कर
हाथ पत्थर पे पड़ा
रुका नहीं चलता रहा
पत्थर को घमंड था
अपनी मजबूती पर
अपनी ताकत पर
पर हाथ ने भी ठाना था
हाथ ने उसपर प्रहार किया
हाथ को चोट लगी
पर वो रुका नहीं
चलता रहा
पड़ता रहा
उस पत्थर के सीने पे
हाथ दर्द मैं था
कराह रहा था
पर वो रुका नहीं
चलता रहा
अब उसका दर्द
रक्त की धारा का रूप ले
चूका था
पर हाथ को तो जूनून था
वो तो मजबूती के साथ
पत्थर के सीने मैं प्रहार
कर रहा था
और मजबूती के साथ
अब उसका दर्द
भी छु हो गया था
शायद सुन्न हो गया था
अब पत्थर को
डर लगने लगा था
पहली बार उसे
कोई मिला जिसने
उसे ललकारा था
एक कमजोर हाथ
पर उसके लगातार
प्रहार को
सहन करना मुश्किल
होता जा रहा था
फिर अचानक
पत्थर का दिल टूटा
एक लकीर उसके
बीच से झांक रही थी
हाथ की कामयाबी
की झलक
जो धीरे धीरे
और गहरी होती जा रही थी
अब पत्थर को
दर्द होने लगा था
उसका अंग अंग
इस प्रहार के आगे
टूटने लगा था
और एक समय आया
जब पत्थर टूट गया
ये हाथ की जीत थी
और पत्थर के घमंड
की हार
अपने पर यकीन
लगातार
बिना थके
अंत तक
जीत तक
हाथ जो रुका नहीं चलता रहा
ललकारा था
उसकी कमजोरी
पर ताना मारा था
हाथ ने ठाना
पत्थर को तोडना
एक मुठी बन कर
हाथ पत्थर पे पड़ा
रुका नहीं चलता रहा
पत्थर को घमंड था
अपनी मजबूती पर
अपनी ताकत पर
पर हाथ ने भी ठाना था
हाथ ने उसपर प्रहार किया
हाथ को चोट लगी
पर वो रुका नहीं
चलता रहा
पड़ता रहा
उस पत्थर के सीने पे
हाथ दर्द मैं था
कराह रहा था
पर वो रुका नहीं
चलता रहा
अब उसका दर्द
रक्त की धारा का रूप ले
चूका था
पर हाथ को तो जूनून था
वो तो मजबूती के साथ
पत्थर के सीने मैं प्रहार
कर रहा था
और मजबूती के साथ
अब उसका दर्द
भी छु हो गया था
शायद सुन्न हो गया था
अब पत्थर को
डर लगने लगा था
पहली बार उसे
कोई मिला जिसने
उसे ललकारा था
एक कमजोर हाथ
पर उसके लगातार
प्रहार को
सहन करना मुश्किल
होता जा रहा था
फिर अचानक
पत्थर का दिल टूटा
एक लकीर उसके
बीच से झांक रही थी
हाथ की कामयाबी
की झलक
जो धीरे धीरे
और गहरी होती जा रही थी
अब पत्थर को
दर्द होने लगा था
उसका अंग अंग
इस प्रहार के आगे
टूटने लगा था
और एक समय आया
जब पत्थर टूट गया
ये हाथ की जीत थी
और पत्थर के घमंड
की हार
अपने पर यकीन
लगातार
बिना थके
अंत तक
जीत तक
हाथ जो रुका नहीं चलता रहा
Sunday, 10 May 2020
🐃 प्रधानमंत्रीजी के नाम एक दुखियारी भैंस का खुला ख़त
📝 प्रधानमंत्री जी,📮
🐃 सबसे पहले तो मैं यह स्पष्ट कर दूं कि मैं ना आज़म खां की भैंस हूं और ना लालू यादव की!
🐃 ना मैं कभी रामपुर गयी ना पटना! मेरा उनकी भैंसों से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है।
🐃 यह सब मैं इसलिये बता रही हूं कि कहीं आप मुझे विरोधी पक्ष की भैंस ना समझे लें।
🐃 मैं तो भारत के करोड़ों इंसानों की तरह आपकी बहुत बड़ी फ़ैन हूं।
🐃 जब आपकी सरकार बनी तो जानवरों में सबसे ज़्यादा ख़ुशी हम भैंसों को ही हुई थी।
🐃 हमें लगा कि ‘अच्छे दिन’ सबसे पहले हमारे ही आयेंगे।लेकिन हुआ एकदम उल्टा! आपके राज में तो हमारी और भी दुर्दशा हो गयी।
🐄अब तो जिसे देखो वही गाय की तारीफ़ करने में लगा हुआ है। कोई उसे माता बता रहा है तो कोई बहन! अगर गाय माता है तो हम भी तो आपकी चाची, ताई, मौसी, बुआ कूछ लगती ही होंगी!
🐃 हम सब समझती हैं। हम अभाग नों का रंग काला है ना! इसीलिये आप इंसान लोग हमेशा हमें ज़लील करते रहते हो और गाय को सर पे चढ़ाते रहते हो!
🐃 आप किस-किस तरह से हम भैंसों का अपमान करते हो, उसकी मिसाल देखिये।
🐃 आपका काम बिगड़ता है अपनी गलती से और टारगेट करते हो हमें कि
🐃 देखो गयी भैंस पानी में🏄🏊🏻
🐄गाय को क्यूं नहीं भेजते पानी में! वो महारानी क्या पानी में गल जायेगी ?
🐃 आप लोगों में जितने भी उल्लू हैं, उन सबको भी हमेशा हमारे नाम पर ही गाली दी जाती है
🐃 काला अक्षर भैंस बराबर
🐃 माना कि हम अनपढ़ हैं, लेकिन गाय ने क्या पीएचडी की हुई है?
🐃 जब आपमें से कोई किसी की बात नहीं सुनता, तब भी हमेशा यही बोलते हो कि ~ भैंस के आगे बीन बजाने से क्या फ़ायदा!
🐃 आपसे कोई कह के मर गया था कि हमारे आगे बीन बजाओ? बजा लो अपनी उसी प्यारी गाय के आगे!
🐃 अगर आपकी कोई औरत फैलकर बेडौल हो जाये तो उसे भी हमेशा हमसे ही कंपेयर करोगे कि
~ भैंस की तरह मोटी हो गयी हो
🐃करीना; कैटरीना गाय और डॉली बिंद्रा भैंस ! वाह जी वाह !
🐃 गाली-गलौच करो आप और नाम बदनाम करो हमारा कि
🐃 भैंस पूंछ उठायेगी तो गोबर ही करेगी । हम गोबर करती हैं तो गाय क्या हलवा करती है?
🐄अपनी चहेती गाय की मिसाल आप सिर्फ़ तब देते हो, जब आपको किसी की तारीफ़ करनी होती है- वो तो बेचारा गाय की तरह सीधा है, या- अजी, वो तो राम जी की गाय है!
🐃 तो गाय तो हो गयी राम जी की और हम हो गये लालू जी के!
🐃 वाह रे इंसान! ये हाल तो तब है, जब आप में से ज़्यादातर लोग हम भैंसों का दूध पीकर ही सांड बने घूम रहे हैं।
🐃 उस दूध का क़र्ज़ चुकाना तो दूर, उल्टे हमें बेइज़्ज़त करते हैं! आपकी चहेती गायों की संख्या तो हमारे मुक़ाबले कूछ भी नहीं हैं। फिर भी, मेजोरिटी में होते हूए भी हमारे साथ ऐसा सलूक हो रहा है!
🐃 प्रधानमंत्री जी, आप तो मेजोरिटी के हिमायती हो, फिर हमारे साथ ऐसा अन्याय क्यूं होने दे रहे हो?
🐃 प्लीज़ कूछ करो! आपके ‘कूछ’ करने के इंतज़ार में – आपकी एक तूच्छ प्रशंसक! भैंस 🐃🐃🐃🐃
Yah lekh meri rachna nahi hai...sirf manoranjan ke liye istemaal kiya ja raha hai...iske lekhak ko dhanyavaad
Subscribe to:
Posts (Atom)
TEXT
-
जादू ... प्यार ( पहला दिन ) मेरा नाम है .XYZ मुझे कोई नाम नहीं दिया गया है ... आप मुझे "X" बुला सकते हैं _यदि आप मुझे नह...
-
एक हाथ को पत्थर ने ललकारा था उसकी कमजोरी पर ताना मारा था हाथ ने ठाना पत्थर को तोडना एक मुठी बन कर हाथ पत्थर पे पड़ा रुका नहीं चलत...
-
If You can watch you tube ...............must watch video series https://www.youtube.com/watch?v=S4x497ZPK14&list=PLB9-NfZahxRw6...
-
१. किशन बिष्ट (Kishan bigsht) EXPEDITORS २.नितिन (Nitin) BALTRANS ३. नीरज ...
-
JALAJ 05.....CRICKET IS MY LIFE...........JALAJ PANDEY Like and subscribe FOLLOW ME 👇🏼👇🏼👇🏼👇🏼 ON INSTAGRAM 🔗 https...
-
पतंजलि दंत कांति दंत क्रीम बहुत अच्छा आयुर्वेदिक उत्पाद है , जिसमें विभिन्न प्रकार के हर्बल्स हैं जो आपके दांतों और मसूड़ों के लिए वास्तव ...
-
Motivational Teachers 1. Sandeep Maheshwari 2. Vivek Binda 3. T S Madan....and his son...Himeesh Madan Spritual Teacher ...
-
Gohung Dhyan ..Meditation 3 ...Twin Flame Journey..Self Love इस हीलिंग मैडिटेशन के दौरान याद रखने वाले बिंदु . 1. इस शक्तिशाली चि...
-
1. My Mom & Dad 2. Shiv khera Ji...You can win book 3. Osho Rajnish...in reading books 4....